पुरानी पेंशन बहाली महा हड़ताल का शिक्षामित्र करेंगे विरोध,हड़ताल के दिनों में खोलेंगे स्कूल,
प्रयागराज : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 25, 26 व 27 अक्टूबर को प्रस्तावित हड़ताल से शिक्षामित्रों ने किनारा कर लिया है। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार ने जारी विज्ञप्ति में इस आशय की जानकारी दी है। कहा गया है कि शिक्षामित्र हड़ताल के दिनों में विद्यालय खोलेंगे, जबकि शिक्षकों ने कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है।