परिषदीय स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में मंगलवार को लखनऊ बेंच विगत 03 मार्च को सुनवाई पूरी हो गई थी.। हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों इंतजार खत्म हो चुका है, क्योकि 06 मई की कॉज लिस्ट आ चुकी है, जिसमें यह केस पहले नंबर पर है. केस पहले नंबर पर होने के कारण रिलीज होना 100 फीसदी तय है..
आपको जानकारी दे दें कि 6 जनवरी 2019 को 69 हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के एक दिन बाद नया कटऑफ लागू शासन द्वारा कर दिया गया था. जिसके बाद जो विवाद हुआ उसका नतीजा है कि अब तक में परिणाम घोषित नहीं हो सका है। 69 हजार भर्ती की परीक्षा के लिए दिन-रात एक कर तैयारी करने वाले अभ्यर्थी परेशान हैं। शिक्षक भर्ती परीक्षा के ठीक अगले दिन यानि 7 जनवरी 2019 को शासन द्वारा पासिंग मार्क 60/65 प्रतिशत कर दिया गया। जबकि 69 हजार भर्ती के लिए जारी शासनादेश में कट ऑफ का कोई भी जिक्र नहीं था।
69 हजार भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों ने शासन द्वारा लगाई गई कट ऑफ के खिलाफ 11 जनवरी 2019 को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। इस याचिका पर लखनऊ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कटऑफ 40/45 फीसदी करने का दे दिया था। फिर इस फैसले से हजारों अभ्यर्थी नाराज हो गए और कोर्ट चले गए. फिर सिंगल बेच के खिलाफ सरकार ने 22 मई को डबल बेंच में याचिका दायर की. जिसकी सुनवाई विगत 03 मार्च को पूरी हो गई थी और आर्डर भी कोर्ट द्वारा रिजर्व कर लिया गया था. लेकिन तब तक कोरोना महामारी आ गई थी जिससे कोर्ट नहीं बैठक सकी और फैसला लटक गया, लेकिन कोर्ट द्वारा जारी 06 मई की कॉज लिस्ट में केस नंबर 156-2019 आर्डर सुनवाई के लिए लग गया है. यानि आज 06 मई को बहुप्रतीक्षित आर्डर जारी किया जाएगा.
69000 Shikshak Bharti ORDER, 69000 Bharti ORDER, 69000 shikshak bharti case ORDER
69000 शिक्षक भर्ती का कोर्ट का फ़ैसला आज,69000 Assistant Teacher Recruitment Court Decision Court Order

69 हजार भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों ने शासन द्वारा लगाई गई कट ऑफ के खिलाफ 11 जनवरी 2019 को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। इस याचिका पर लखनऊ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कटऑफ 40/45 फीसदी करने का दे दिया था। फिर इस फैसले से हजारों अभ्यर्थी नाराज हो गए और कोर्ट चले गए. फिर सिंगल बेच के खिलाफ सरकार ने 22 मई को डबल बेंच में याचिका दायर की. जिसकी सुनवाई विगत 03 मार्च को पूरी हो गई थी और आर्डर भी कोर्ट द्वारा रिजर्व कर लिया गया था. लेकिन तब तक कोरोना महामारी आ गई थी जिससे कोर्ट नहीं बैठक सकी और फैसला लटक गया, लेकिन कोर्ट द्वारा जारी 06 मई की कॉज लिस्ट में केस नंबर 156-2019 आर्डर सुनवाई के लिए लग गया है. यानि आज 06 मई को बहुप्रतीक्षित आर्डर जारी किया जाएगा.
69000 Shikshak Bharti ORDER, 69000 Bharti ORDER, 69000 shikshak bharti case ORDER