संगठन प्रदेश संयोजक प्रदीप उपाध्याय का कहना है कि वर्तमान भौतिक, पारिवारिक व चिकित्सकीय परिस्थितियां प्रतिकूल हो रही हैं। इसलिए इसे शुरू किया जाए। नजदीक के ब्लॉक में तैनात शिक्षकों को बहुत अधिक आवास भत्ता मिलता है, जबकि शहर मुख्यायल से दूर ब्लॉकों में तैनात शिक्षकों को बहुत कम । जबकि नॉन एचआरए वाले शिक्षकों को अधिन धन और समय वहन करना पड़ता है। लिहाजा इन मांगों को मानकर अमल में लाया जाए।
आगरा: आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने परिषदीय शिक्षकों के जनपदीय स्थानांतरण व पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने और सभी शिक्षकों को समान रूप से एचआरए व्यवस्था लागू करने की मांग की है।