प्राइमरी का मास्टर रिपोर्ट - Primary Ka Master Uttar pradesh - मानव सम्पदा पोर्टल में काफी समस्याओं के चलते पोर्टल से होने वाली ई सर्विस बुक अपडेशन, सैलरी पे रोल, लीव रिकार्ड आदि अपडेट करना बड़ा मुश्किल हो गया था । वेबसाइट में CRSF व Service Unavailable तथा Server Losses सिर दर्द बना है । इस समस्या के चलते शिक्षक व कर्मचारी अपने प्रमाण पत्र वेबसाइट में अपलोड नही कर पा रहे हैं । आज मानव सम्पदा साइट में फिर परिवर्तन किया गया है । मानव सम्पदा सपोर्ट टीम लखनऊ ने लॉगिन पॉप अप से Department वाला कॉलम हटा दिया है । इसके पहले लॉगिन करने के लिए ये प्रोसेस अपनायी जाती थी - 1 - SELECT DEPARTMENT 2 - SELECT DIRECTORATE (department चुनने के बाद ये ऑटोमेटिक सेलेक्ट हो जाता है ) 3 - Username (अपनी मानव सम्पदा आईडी 4 - Password (अपना पासवर्ड) 5 - Captcha code ( कैप्चा कोड) Login पर क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जाते हैं ।
आज के नए अपडेट के बाद SELECT DEPARTMENT का ऑप्शन हटा दिया गया है । अब आप सीधे SELECT DIRECTORATE select करेंगे । फिर USERNAME और PASSWORD डालकर CAPTCHA CODE डालकर login कर सकेंगे ।
 |