परिषदीय शिक्षकों की तबादला सूची आज या कल जारी करेगा बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश Up primary teacher Inter district transfer list latest news
लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापक की अंतर्जनपदीय तबादला सूची साल के आखिरी दिन या नए साल के पहले दिन जारी होगी । परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया की तबादला सूची तैयार नहीं होने के कारण निर्धारित 30 दिसंबर को सूची जारी नहीं हो सकी। 75 जिलों के 54000 से अधिक शिक्षकों की सूची होने के कारण या ना इसी को अधिक समय लग रहा है। बृहस्पतिवार शाम को सूचित मिलने की उम्मीद है। बेसिक शिक्षा विभाग ने गत वर्ष अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए आवेदन मांगे थे ।
करीब 70000 आवेदनों में से 68000 से अधिक के आवेदन सही पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण सूची जारी नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर में 54000 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय वाले को मंजूरी दे दी थी। सरकार की विशेष याचिका पर हाईकोर्ट ने तबादलों को सशर्त मंजूरी दी।
करीब 70000 आवेदनों में से 68000 से अधिक के आवेदन सही पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण सूची जारी नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर में 54000 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय वाले को मंजूरी दे दी थी। सरकार की विशेष याचिका पर हाईकोर्ट ने तबादलों को सशर्त मंजूरी दी।