अंतर्जनपदीय ट्रांसफर 2019 तबादले के बावजूद ज्वाइनिंग के लिए विभाग से अभी तक नही जारी हुआ दिशा-निर्देश, शिक्षकों में बेचैनी बढ़ी - Inter District Transfer 2019 Latest Update
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का एक साल बाद अंतर जिला तबादला तो हो गया, लेकिन ज्वाइन करने का आदेश तीन दिन बाद भी नहीं आया है। इससे शिक्षकों में खलबली मची है। उन्हें डर है कि तबादलों में हुईं खासी गड़बड़ियों को लेकर कोर्ट कहीं स्थगनादेश न जारी कर दें। प्रयागराज से भी एक उच्च प्राथमिक शिक्षक का प्राथमिक स्कूल फरुखाबाद में तबादला होने का मामला सामने आया है।