एमडीएम खाता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक के जिम्मे, शासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देश mdm account now with smc
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना के खाते का संचालन अब विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संयुक्त रूप से करेंगे। प्रदेश में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद शासन की ओर से ग्राम प्रधानों के अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं।
ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को खत्म होने पर मिड-डे मील के तहत खाद्यान्न एवं कनर्वजन कास्ट दिए जाने में परेशानी हो रही है। इस बात को ध्यान में रखकर शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि खाद्यान्न को प्राप्त करने एवं उपभोग करने संबंधी कार्य भी विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक करेंगे।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet