बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों की सर्विस बुक की देख रेख खण्ड शिक्षा अधिकारियों के जिम्मे - primary teacher service book take care beo
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की सेवा पंजिका की निगरानी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को सौंपी गई है। बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि किसी शिक्षक की सेवा पंजिका गायब न हो और उन्हें बिना वजह परेशान न किया जाए। हालांकि बीईओ इस निर्देश से सहमत नहीं है, उनका कहना है कि विभाग ने उनके कार्यालय में इस काम के लिए एक भी पद सृजित नहीं किया है, ऐसे में सेवा पंजिका की सुरक्षा कैसे संभव है।
शिक्षा निदेशक की ओर से सहायक शिक्षा निदेशक नंदलाल ने सभी बीएसए को पत्र भेजा है कि यदि भविष्य में किसी शिक्षक की सेवा पंजिका गायब होती है तो बीईओ पर कार्रवाई की जाएगी। वे ही इसके लिए पूरी तरह से जवाबदेह होंगे। इस निर्देश से प्रदेश भर के बीईओ खासे नाराज हैं। खंड शिक्षा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ल कहते हैं कि आज तक बेसिक शिक्षा विभाग ने बीईओ कार्यालय में एक भी पद सृजित नहीं किया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet