शिक्षकों व कर्मचारियों के विवादों के निपटारा करेगा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण, तीन लखनऊ तो दो दिन प्रयागराज में - Uttar Pradesh Education Services Tribunal Work days
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण तीन दिन लखनऊ व दो दिन प्रयागराज में करेगा काम, शिक्षकों व कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामलों के विवादों का होगा निपटारा
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण तीन दिन लखनऊ व दो दिन प्रयागराज में काम करेगा। इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में इससे संबंधित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 गुरुवार को पेश किया गया। यह अधिकरण सहायता प्राप्त महाविद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक शैक्षिक संस्थाओं, माध्यमिक संस्कृत शैक्षिक संस्थाओं, जूनियर हाईस्कूलों, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामलों से विवादों को निपटारा करेगा।
यह विधेयक गत वर्ष विधानमंडल से पास कर के राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा था। इस बीच सरकार ने इसका कामकाज प्रयागराज से भी करने का निर्णय लिया। इस कारण यह विधेयक लाया गया है।