प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद अधीन परिषदीय स्कूलों का समय बदला, आठ से दो बजे तक खुलेंगे - primary ka master uttar pradesh latest news 2021
परिषदीय प्राइमरी व जूनियर स्कूलों का समय आज से बदल जाएगा। अब स्कूल सुबह आठ बजे से दो बजे तक खुलेंगे। हालांकि बच्चों के लिए अभी सरकार ने स्कूल बंद कर रखा है। लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा।
पहले स्कूल का समय सुबह नौ बजे से 3 बजे का था। जो अब आठ बजे से दो बजे कर दिया गया है। नगर क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रवेन्द्र शुक्ला ने बताया कि शिक्षकों को निर्धारित समय से 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचना होगा और निर्धारित समय के आधे घंटे बाद तक रुकना होगा।