"नेशनल अचीवमेंट सर्वे" भारत सरकार द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि मापने के लिए चलाया गया कार्यक्रम है ।
*इसमें वर्तमान सत्र 2017-18 में कक्षा 3, 5 और 8 में से किसी एक कक्षा का चयनित विद्यालय में सर्वे कराया जाएगा /
*एक विद्यालय में एक क्लास का सर्वे किया जायेगा।
*प्राथमिक स्तर पर तीन विषयों का मूल्यांकन होगा (भाषा, गणित और पर्यावरण)
*उच्च प्राथमिक स्तर पर 4 विषयों का मूल्यांकन होगा (भाषा, गणित, पर्यावरण और विज्ञान )
*मूल्यांकन में सर्वेयर एक विषय के कुल 15 प्रश्न बच्चों से पूछेगा । इस प्रकार प्राथमिक स्तर पर कुल 45 तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर कुल 60प्रश्नों की बुकलेट होगी ।अर्थात प्राथमिक स्तर के बच्चे से 45 प्रश्न पूछे जाएंगे ,और उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों से 60प्रश्न पूछे जाएंगे।
*बच्चे द्वारा बताए गए उत्तर के आधार पर वह अपनी प्रश्ननोत्तरी (बुकलेट) पर आधारित ओएमआर शीट में संबंधित विकल्प का ओवल काला करेगा।
*बुकलेट में प्रश्नों का आधार संबंधित विषय की पुस्तक के शुरूआती पन्नों में दिए गए पेज( बच्चे ने कितना सीखा, जोकि अंदर दिए गए पाठों से संबंधित होते हैं ),पर आधारित प्रश्न ही पूछे जाएंगे।
* सर्वैयर विद्यालय के उस कक्षा के कम से कम 60% बच्चों की ओएमआर शीट भरेगा।
* स्पष्ट है कि संबंधित विद्यालय की संबंधित कक्षा में उपस्थिति कल से ही अधिकतम बढ़ाने का प्रयास करें।
* बच्चों को केवल पढ़ाने का प्रयास न करें, बल्कि पढ़ाएं गए टॉपिक से संबंधित प्रश्न बच्चे से किए जाएं और अधिकांश बच्चों को बोलने का अवसर दिया जाए ताकि ओएमआर सीट भरते समय उपस्थित बच्चे सर्वेयर को जवाब दे सकें।
उम्मीद है सर्वे से संबधित आप के मन में उठने वाले प्रश्नों का समाधान आपको मिल गया होगा।
सलाह:- कल से ही संबंधित कक्षा के बच्चों को प्रश्न-पत्र कराने के बाद कम से कम एक विषय अवश्य पढ़ाना प्रारंभ कर दें।
निवेदन:- यह कोई समस्या या बोझ नहीं है बल्कि आपको और अच्छा कार्य करने का अवसर प्रदान कर रहा है ।
पूरे मनोयोग से कार्य करें आप आशातीत सफलता देने में सक्षम हैं।🙏🏻