वैधानिक चेतावनी


basic shikska parivar disclaimer

बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम न्यूज़ नेटवर्क पूर्ण रूप से गैर व्यवसायिक व् शिक्षक कल्याण हेतु समर्पित ब्लॉग है | इसमें प्रयुक्त विषय-वस्तु,सूचना,समाचार,शासनादेश,आलेख इत्यादि विभिन्न समाचार पत्रों,सरकारी वेबसाइटों, पब्लिक प्रोफाइलों, सहित विभिन्न स्रोतों-संसाधनों के माध्यम से संकलित की जाती है |

ऐसे सभी स्रोतों के प्रति हम ह्रदय से आभार-साभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता प्रकट करते हैं | हम सदैव से इसके लिए प्रयासरत रहते हैं कि वेबसाइट्स अथवा ब्लॉग में प्रयुक्त विषय- वस्तु,सूचना,समाचार,शासनादेश,आलेख इत्यादि के सही स्रोत का उल्लेख किया जाये | इसके साथ ही वह विषय- वस्तु,सूचना,समाचार,शासनादेश,आलेख प्रत्येक स्थिति में सही हो | इसके बावजूद यदि किसी को भी इस न्यूज़ नेटवर्क ब्लॉग द्वारा प्रसारित किसी भी सामग्री से आपत्ति या शिकायत है तो वह उस आपत्ति का पूर्ण वर्णन करते हुए संचालक को अविलम्ब इसकी सूचना दे | जांचोपरांत आपत्ति की पुष्टि होने पर वह सामग्री न्यूज़ नेटवर्क ब्लॉग से तत्काल हटा दी जाएगी |

आप सभी से सानुरोध यह आग्रह है कि इस न्यूज़ नेटवर्क ब्लॉग के किसी भी विषय- वस्तु,सूचना,समाचार,शासनादेश,आलेख इत्यादि को प्रयोग में लाने से पूर्व उसकी सत्यता का परीक्षण कर व्यक्तिगत रूप से आश्वस्त हो लें , इसके पश्चात ही प्रयोग में लायें |किसी भी स्थिति और परिस्थति की दशा में यह बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम न्यूज़ नेटवर्क ब्लॉग/वेबसाईट जिम्मेदार न होगा |