Download India Union Budget 2020-21, भारत का बजट 2020-21 हिंदी में पढ़ने के लिए डाउनलोड करें


देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बजट 2020-21 जारी किया । बजट की आधिकारिक प्रति आप नीचे डाउनलोड कर सकते हैं । 

इस बजट से सरकारी कर्मचारियों और आम आदमी को कितना फायदा हो रहा है । इसका आकलन आप स्वयं लगा सकते हैं । इस बार इनकम टैक्स के दो विकल्प होंगे चाहे तो आप नए स्लैब का चुनाव कर टैक्स दे सकते हैं या फिर आप पुराने स्लैब के आधार पर अपना टैक्स अदा कर सकते हैं ।

नए स्लैब में जहां पर आपको अन्य छूट जैसे मानक कटौती होम लोन ब्याज,मेडिकल जैसी छूट का लाभ नही मिलेगा । वहीं पुराने इनकम टैक्स स्लैब में ऊपर की सारी सुविधाएं मिलेंगी ।