शिक्षण संग्रह शिक्षक हस्त पुस्तिका - Primary Ka Master Teaching Collection Teacher Handbook - Compendium



इसमें आकर्षक विद्यालय परिसर, शिक्षण कौशल, शिक्षण योजना, लर्निंग आउटकम, पुस्तकालय का प्रयोग, प्रयोगशाला आदि जैसे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले मुख्य करकों को सम्मिलित किया गया है। इसका उपयोग शिक्षक दैनिक कक्षा शिक्षण के नियोजन एवं क्रियान्वयन में कर सकते हैं। इस हस्त पुस्तिका के माध्यम से शिक्षकों की आवश्यकता एवं उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखकर उनके निराकरण करने का प्रयास किया गया है।

इस मॉड्यूल के अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं को समावेश किया गया है - 
- विद्यालय भवन व परिवेश को आकर्षक बनाने एवं सीखने में सहायक बनाना (BaLa)
- रोचक एवं प्रभावी कक्षा शिक्षण के लिए भाषा, गणित, विज्ञान आदि विषयों से संबंधित शैक्षिक क्रियाकलाप, खेल गतिविधियां आदि।
- प्रातः कालीन व सायं कालीन सभा व सह शैक्षिक गतिविधियां ।
- विद्यालय समय सारणी।
- कक्षा में आईसीटी का प्रयोग।
- प्रभावी कक्षा शिक्षण की विस्तृत व्याख्या एवं विभिन्न उदाहरण ।
- विद्यालय एवं समुदाय का आपसी सहयोग।
- शिक्षकों की व्यवसायिक जानकारी/ दक्षता विकास हेतु उपयोगी वेबसाइट, लिंक, शैक्षिक साहित्य की सूची, हेल्पलाइन नंबर आदि का विवरण।
- सीखने का एवं सिखाने के लिए, आकलन।
- अन्य विभागों से सहयोग एवं समन्वय।
शिक्षक से विकास विद्यालय विकास एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उक्त मॉडल का अध्ययन करें।