Google Login New Rules, Two-Step Verification | 9 नवंबर से जरुरी, ये है टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने की प्रक्रिया
Google Login New Rules: गूगल अकाउंट चलाने वाले सभी यूजर्स के लिये बड़ी खबर है कि अब कंपनी ने सभी यूजर्स के लिये टू-स्टेप वेरिफिकेशन करना अनिवार्य कर दिया है और 9 नवंबर से सभी यूजर्स के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन करना आवश्यक हो गया है। ये बदलाव यूज़र्स की सिक्योरिटी के लिए किया जा रहा है और इसके बाद अकाउंट में लॉगिन की एक नई लेयर जुड़ जाएगी। गूगल कंपनी ने इसी साल टू-स्टेप वेरिफिकेशन को अप्लाई करने की घोषणा की थी। गूगल कंपनी ने साल की शुरुआत में ही पोस्ट के माध्यम से घोषणा की थी कि 2021 के अंत तक हम टू-स्टेप वेरिफिकेशन में 150 मिलियन गूगल यूजर्स को ऑटो-इनरोल करने की योजना बना रहे हैं और इसे ऑन करने के लिए लगभग 2 मिलियन यूट्यूब क्रिएटर्स की जरूरत होगी। 9 नवंबर को टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर ऑटोमैटिक ही एक्टिव हो जाएगा।
-स्टेप वेरिफिकेशन का मतलब है कि यूज़र्स को अपने अकाउंट को लॉगिन करने के लिए एक अतिरिक्त स्टेप को फॉलो करना होगा और अकाउंट की सिक्योरिटी पहले के मुताबिक और अधिक बढ़ जाएगी। इस प्रक्रिया के दौरान यूज़र्स द्वारा जब भी गूगल अकाउंट पर लॉगिन किया जायेगा उस समय पासवर्ड के साथ -साथ ओटीपी की भी जरूरत होगी और इसके बिना अकाउंट लॉगिन नहीं होगा। इस सिक्योरिटी की वजह से अब कोई भी आसानी से किसी के गूगल अकाउंट को हैक नहीं कर पायेगा।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले यूज़र्स को गूगल सर्च इंजन पर जाकर गूगल टू-स्टेप वेरिफिकेशन सर्च करना होगा।
- इसके बाद को वेरिफिकेशन पर क्लिक करने के बाद यूज़र्स को गेट स्टार्टेड पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नये पेज पर गेट स्टार्टेड पर क्लिक करके यूज़र्स को अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना होगा।
- अब यूज़र्स को स्मार्टफोन की डिटेल दिखाई देगी फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फोन नंबर आएगा फिर टेक्स्ट या कॉल को सिलेक्ट करके सेंड पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद यूज़र्स के नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद यूज़र्स को अपने टू -स्टेप वेरिफिकेशन को टर्न ऑन करना होगा