माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम
*महत्वपूर्ण निर्देश*

*--------------------------*
1-यह कार्यक्रम केवल प्राथमिक/सविलयन विद्यालय परिसर स्थित कॉलोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आयोजित किया जायेगा।
2-नोडल शिक्षक,प्रधानाध्याक, विद्यालय का समस्त स्टॉफ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सहायिका, सुपर वाईजर,3-6 आयु वर्ग के बच्चों की माताए प्रतिभाग करेंगी।
3-माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम की पंजिका, प्रधानाध्यापक अलग से तैयार करेंगे..जिसमे अजेंडा,कार्यवृत, तथा माताओ के हस्ताक्षर(3-4 वर्ष,4-5 वर्ष,5-6 वर्ष)ग्रेड-1'2'3 के अनुसार करवाए जायेंगे।
4-प्रस्तुतीकरण मे नोडल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री की प्रमुख भूमिका होंगी।(मिनट टू मिनट)
5-प्रधानाध्यापक पंजिका, फोटो ग्राफ, व्यय का विवरण, बैठक का एक short video,सुरक्षित रखेंगे, तथा बैठक की संक्षिप्त सूचना व फोटो ग्राफ(2) नोडल शिक्षक संकुल को उपलब्ध कराएंगे।
6-आंगनबाड़ी केंद्र मे पंजीकृत बच्चों की माताओ को सूचना देने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका का होगा।
7-बैठक का आयोजन विद्यालय मे मध्यावकाश के उपरांत ही किया जायेगा।
8-ब्लॉक स्तर से CDPO, BEO, समस्त ARP, नोडल शिक्षक संकुल माता उन्मुखीकरण बैठक का अनुश्रवण करेंगे।
9-बैठक के संबंध मे किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु नोडल ARP/SRG से सम्पर्क किया जा सकता है।
10-प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक तथा कार्यकत्री अपने कॉलोकेटेड विद्यालय मे होने वाली माता उन्मुखी करण बैठक मे BEO महोदय, CDPO महोदय व सुपरवाइजर को आमंत्रित व सूचित करेंगे।
*जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा प्रयागराज*