बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम (Basic Shiksha Parishad News) :-

बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अनाधिकृत समाचार वेबसाइट है |  वैबसाईट में बेसिक शिक्षा विभाग के हर वर्ग की अलग अलग अपडेट ( शिक्षामित्र, अनुदेशक, प्रशिक्षु शिक्षक, मध्यान्ह भोजन योजना, बीटीसी,टीईटी, व सीटेट, इत्यादि ) के लिए विशेष स्तम्भ बनाये गये हैं | पाठकों की मांग और सुविधा को ध्यान रखते हुए इसका मोबाइल अप्लिकेशन लांच किया गया है |

क्या है खासियत :-

इस मोबाइल एप के जरिये पाठकों को अब बेसिक शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों की ताजातरीन अपडेट भी मिल सकेगी | शिक्षक/ शिक्षिकाओं के अवकाश लेने के लिए आवश्यक प्रपत्र, अन्य उपयोगी फार्म के लिए एक अलग कालम Useful forms के नाम से बनाया गया है | जिस पर आप आवश्यकता आधारित फार्म्स डाउनलोड कर सकते हैं |

 विभाग के जुडी ख़बरों व सूचनाओं के साथ साथ शासनादेश की भी आवश्यकता आ पड़ती है जिसके लिए "शासनादेश" नाम से एक स्तम्भ भी है | जिस पर क्लिक करके ताजातरीन व पूर्व में जारी हुए शासनादेशों को भी डाउनलोड किया जा सकता है ।

इस मोबाइल एप की बड़ी खासियत यह है कि  यह लगभग हर एंड्राइड मोबाइल फोन पर मौजूद एंड्राइड डिवाइस के लगभग हर प्रारूपों को सपोर्ट करता है |

♨उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद् के शासनादेश और खबरों के साथ तुरंत अपडेट रहने के लिए "Basic Shiksha Parishad News" का एंड्राइड ऐप डाउनलोड करें

Now Basic Shiksha NEWS on your Mobile just download 

keywords : # mobile apps, # mobile ,# application, # android, #apps, # google play store,