बेसिक शिक्षकों को अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग द्वारा निर्देश जारी जा चुके हैं । इसके लिए मानव सम्पदा पोर्टल से अवकाश लिए जाने हैं ।

मानव संपदा पोर्टल पर पासवर्ड भूल गए तो कैसे रिसेट करें how to reset password in manav sampda portal


मानव संपदा पोर्टल पर पासवर्ड भूल गए तो कैसे रिसेट करें how to reset password in manav sampda portal
मानव सम्पदा पोर्टल से ऑनलाइन अवकाश हेतु विभाग द्वारा शिक्षकों को यूजर आईडी जारी किया गया है ।

पासवर्ड के लिए शिक्षकों को अपने नाम के पहले अक्षर कैपिटल लेटर में व जन्मतिथि के सन वाले चार अंक डालने हैं ।

ये प्रोसेस के बाद मानव सम्पदा पोर्टल पर आप लॉगिन पर सकते हैं । अगर किसी कारण से ये प्रोसेस के बाद भी आप लॉगिन नही कर पा रहे तो नीचे दिए ट्रिक को स्टेप बाई स्टेप फॉलो कर आप अपने manav sampada password reset कर सकते हैं ।


 मानव संपदा में ऑनलाइन अवकाश लेते समय लॉगइन तथा पासवर्ड पुनः रिसेट करने हेतु निम्न Step को करें Follow

  •   मानव संपदा home page में जाकर आवश्यक जानकारी भरे eNHRM Login में भरे आवश्यक जानकारी 
  • तत्पश्चात Forget password का विकल्प अपनाएं
  •   आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको नया पासवर्ड प्राप्त होगा
  •   App में जाकर यूजर नेम में :- मानव सम्पदा की आईडी पासवर्ड में — नाम के पहले तीन अक्षर केपिटल लेटर में फिर अपने जन्मदिन के साल लिखें—- RAV1996  Reporting officer में BEO का कोड भरे.
  👉 वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
http://ehrms.upsdc.gov.in/