परिषदीय स्कूलों के शिक्षक सातवें वेतनमान में, ऐसे कैलकुलेट करें अपना वेतन,

विद्यमान 6वीं वेतन संरचना के ग्रेड पे 4600 में मूल वेतन 17140 अथवा इससे कम वालों का 7वे आयोग की संरचना में वेतन निर्धारण :-

1 जनवरी 2016 को मूल वेतन ₹17140 या इससे कम

17140×2.57=44049.8

राउंड ऑफ़ ₹ 44050

अब मैट्रिक्स पे में 4600 ग्रेड पे के कॉलम में 44050 से अधिक राशि का कॉलम देखेंगे -

👉लेबल6 पर ➡ 4600 लिखा है उस पर रुकें 🔴अब 👇 नीचे देखें

स्तर 1 के सामने ➡➡➡
44900 लिखा है यही आपका 1जनवरी 16 को मूल वेतन है

अब 1 जुलाई 16 को वेतनवृद्धि

क्योंकि अब आप 7वे आयोग में 44900 पर हैं इसलिए 3%का गुणा भाग नहीं करेंगे क्योंकि

7वे में वेतनवृद्धि के लिए 1 स्तर मात्र बढ़ा देना है

अतः मैट्रिक्स टेबल में फिर 4600 ग्रेड पे का 44900 के ठीक नीचे 1 स्तर देखेंगे जो 46200 है

अब 1जुलाई 16 को आपका मूल वेतन 46200 हुआ

अब 7 वे में 1जुलाई 16 से नयी वेतन संरचना का 2%डी ए घोषित हो चुका है तब

46200×2%=₹ 924

अब

बेसिक पे +डी ए +एच आर ए

=46200+920+1110 (ग्रामीण)

= ₹48230 कुल

इसमें से सामूहिक बीमा की राशि घटा दीजिये जो अभी 87 कट रही है

48230-87=

₹48143

अब खुश हो जाइये यही आप नकद पाएंगे

नोट- अभी hra और बीमा कटौती तथा कोई अन्य कटौती क्लियर नहीं हैं जो बाद में बताई जायेगी

साभार : राजकुमार सिंह,प्राथमिक शिक्षक सीतापुर

और नया पुराने