🎯बजट  2017: इनकम टैक्स में बदलाव, जानिए आपका फायदा

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2017-18 में मध्यम वर्ग को राहत देते हुए इनकम टैक्स स्लैब में बढ़ोत्तरी की है। अब तीन लाख रुपये तक आय वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देने पड़ेगा। इसके अलावा 3 से 5 लाख तक की आय वाले लोगों पर टैक्स 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया। 

पढ़ें टैक्स से जुड़ी खास बातें :

एक करोड़ रुपये से अधिक की आय पर 15 प्रतिशत का अधिभार बना रहेगा। 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत की दर से अधिभार लगाया जाएगा। छोटे कारोबारियों के लिए अनुमानित कर देनदारी के लिए कारोबारी सीमा एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की गई।