बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज़ - अलीगढ़ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों की साफ़ सफ़ाई के लिए ग्राम प्रधान की ज़िम्मेदारी तय की है । यह आदेश उन्होंने शिक्षक संघ ने अनुरोध पर जारी किया है । बेसिक शिक्षा न्यूज़ ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि अधिकारी स्कूलों में साफ़ - सफ़ाई को लेकर आए दिन शिक्षकों को ज़िम्मेदार मानते हैं । जबकि शिक्षकों के पास साफ़ सफ़ाई को लेकर कोई स्पष्ट मार्ग दर्शन नही है । शिक्षक बच्चों से सफ़ाई करा नही सकते हैं ।
रसोईया साफ़ सफ़ाई नही करती है । वह सिर्फ़ खाना बनाने के लिए रखी गयी हैं । ग्राम पंचायतों में तैनात सफ़ाई कर्मचारी स्कूल की साफ़ सफ़ाई नही करता है । ऐसे में बचता है सिर्फ़ शिक्षक । क्या शिक्षक साफ़ सफ़ाई करें ? शिक्षक लैट्रिन साफ़ करे ? आख़िर शिक्षक इन कामों के लिए तो नही तैनात किया गया है । इस मामले को शिक्षक संघ द्वारा ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ के संज्ञान में लाया गया । जिस पर त्वरित लेते हुए बीएसए ने पत्र जारी कर शिक्षकों को साफ़ सफ़ाई ग्राम प्रधान के सहयोग से करवाने के निर्देश जारी किए हैं ।