खबर का असर : लखीमपुर-खीरी : शिक्षिका के फोटो वायरल मामले में शिक्षक संघ में उबाल,सीएम से हुई बीएसए की कम्प्लेन,बैकफुट पर आए खीरी बीएसए संजय शुक्ला, फोटो खीचने वाले बीएसए के स्टेनो ने फोटो वायरल करने पर मांगी माफ़ी संघ को सौंपा लिखित माफीनामा मांगा,
नोट : निलम्बन वापसी की खबर अभी अपुष्ट है जैसे ही आधिकारिक सूचना प्राप्त होगी साझा की जायेगी ।
(बीएसए स्टेनो विजय सिंह का लिखित माफीनामा)
(शिक्षक संघ द्वारा सीएम को संबोधित लिखा गया पत्र)
बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम - बेसिक शिक्षा परिषद् ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ने भी की थी घटना की निंदा,
- डायरेक्टर बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉमसोते हुए फोटो लेना किसी भी महिला की निजता का खुला उल्लंघन है, उससे भी नीचता है उसे सोशल मीडिया में वायरल करना ..। चित्र में जैसा दिख रहा है शिक्षिका बच्चे को फीडिंग करा रही हैं .....।सरकारी कर्मचारी द्वारा किये गये किसी भी गलत कार्य के लिए उसके दंड का एक संवैधानिक प्राविधान है । जो करना है उस दायरे में कीजिये..किसी को सामाजिक रूप में बदनाम करना किसी अपराध से कम नही... यहां बड़े-बड़े अपराधी कैमरे से सामने मुंह ढक लेते है । क्योंकि यह उसके निजता का प्रश्न है इसलिए मीडिया भी चुप्पी साध लेता है । क्या ऐसा नही हो सकता कि लोग उस अपराधी को देख लें ताकि सजग रहें...। सिर्फ निजता के कारण की फोटो वायरल नही होती.... फिर यहां तो एक शिक्षक का मामला है वह भी इतना बड़ा अपराध भी नहीं है । जब तक हम परिस्थिति को अच्छे से न समझे उसके विषय में पूर्वानुमान लगाना गलत है । इस समय मौसमी बुखार जोरों पर है उसका प्रभाव भी हो सकता है.. आज हर दूसरा शिक्षक इसकी चपेट में है ।
परिस्थिति कुछ भी हो, हम शिक्षक हैं हम अपना दायित्व समझते हैं उसे निभाने के लिए कटिबद्ध हैं..
Tags:
क्राइम न्यूज़
महिला सशक्तीकरण
शासनादेश
Allahabad Highcourt
Crime NEWS
Govt Order
Lakhimpur-Kheri
SOCIAL MEDIA
Women And Child special