◆ यूपीटेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के नियम -
1.रात दो बजे का अलार्म लगाकर सो जायें।
2.दो बजे उठकर एन्ड्राइड फोन को उठाकर किनारे रख दें।
3.लैपटाप पर उच्चगति के इन्टरनेट से सम्बद्ध कर लें।
4. तत्पश्चात तीनो ब्राउजर इन्टरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम, मोजिला फायरफाक्स खोल कर बैठ जायें।
5.तीनो पर रजिस्ट्रेशन व d.o.b. भर दें।
6. फिर तीनो ब्राउजरो को एडमिट कार्ड डाइनलोड करने कमांड दे दें।
7.अब उठाये वह एन्ड्राइड फोन जो आपने किनारे रख दिया था।
8.उसमें आप एन्ग्री बर्ड या टेम्पल रन खेलने लग जायें उधर लैपटाप का पहिया घूमता रहेगा उसे घूमने दे।
9.जब एक दो राउन्ड टेम्पल रन खेल लें तब चेक करे लैपटाप। एक आध ब्राउजर पर हो सकता है पूरा लोड गया हो एडमिट कार्ड तो उसे डाउनलोड कर लें।
10. यदि एरर आ रही हो तो पेज रिफ्रेव पर लगाकर पुनः एक राउन्ड टेम्पल रन खेल लें।
11. यदि एडमिट कार्ड शो तो कर रहा हो पर वह ब्लैंक आ रहा हो तब थोड़ी देर इन्तजार करे बिना पेज रिफ्रेश करे। तब भी पूरा न आये फोटो सहित । तब पुनः प्रयास करे और बार बार तीनो ब्राउजर पर करें।
◆ नोट :
1- सभी प्रयास डाउनलोड सर्वर 2 पर करें।
2- डिजिटल इन्डिया के दौर में गारन्टी की इच्छा न करें।(कि आप एडमिट कार्ड निकालने में सफल हो ही जायेंगें।
स्रोत : व्हाट्सएप पर वायरल काँटेंट