निर्बन्धित अवकाश के बारे में सही जानकारी रखें तभी समझ पाएंगे...।

*राजकुमार सिंह,*

स्कूलों ,विद्यालयों ,महाविद्यालयों के कार्य की प्रकृति इस प्रकार की होती है की वहां स्वेच्छा से 2 निर्बन्धित अवकाश की व्यवस्था देने से लोग बारी बारी से अलग अलग दिन ये अवकाश लेंगे जिससे कई शैक्षणिक दिवस नाम मात्र के लिए संचालित होगे और शिक्षण कार्य ठीक से नहीं होगा।
*इसलिए शैक्षिक पदों पर निर्बन्धित अवकाश में से कोई 2 अवकाश लेने की व्यवस्था लागू नहीं है,*
बल्कि इनमे से कई निर्बन्धित अवकाश (जिनकी संख्या 2 से कहीं अधिक होती है ) के महत्त्व के आधार पर  पहले से ही वार्षिक अवकाश तालिका में समाहित कर दिए जाते जो समान रूप से सबको मिलते हैं और उस दिन पूरा स्कूल बंद रहता है ।
*जैसे नवरात्रि की अष्टमी, नरक चतुर्दशी आदि भी निर्बन्धित अवकाश की सूची में थे फिर भी अवकाश था।*

ऐसा ही अवकाश उदा देवी शहीद दिवस का भी है जो कि है तो निर्बन्धित लेकिन सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहता है।

*शासनादेशानुसार-
           *-----------------*
*वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस अवकाश, अवकाश तालिका के अनुसार  यथावत 16 नवम्बर 2017 को ही है*
                और
*शासनादेशानुसार 16 नवम्बर 2018 को भी यथावत रहेगा।*

साभार : 

*राजकुमार सिंह,*
*प्राइमरी टीचर सीतापुर.*