मिड डे मील से जुड़े आवश्यक नम्बर : Save Mobile Number For MDM अगर आप प्राइमरी के मास्टर हैं और सकुशल चाहते हैं नौकरी करना तो ये नम्बर जरूर मोबाइल में सेव कर लें : MDM की सूचना दर्ज कराने के संबंध में अति आवश्यक सूचना

मिड डे मील से जुड़े आवश्यक नम्बर : Save Mobile Number For MDM अगर आप प्राइमरी के मास्टर हैं और सकुशल चाहते हैं नौकरी करना तो ये नम्बर जरूर मोबाइल में सेव कर लें : MDM की सूचना दर्ज कराने के संबंध में अति आवश्यक सूचना

*समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समस्त सहायक और प्रधनाध्यापकों को सूचित किया जाता है कि मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिदिन दो कॉल आती हैं।*
*1- प्रतिदिन कार्यदिवस की पहली कॉल 0522380666 नंबर से आती है, जिसमे प्रतिदिन आपके विद्यालय में कितने अध्यापक, कितने छात्र और कितनी छात्राएं उपस्थिति हुईं , आदि पूछा जाता है। अतः आप सभी अध्यापकगण विद्यालय की पूरी जानकारी रखें और फ़ोन आने पर समय से सूचना फीड करते रहें। यह सभी की जिम्मेदारी है, न कि अकेले केवल प्रधानाध्यापक की ।*



*2- दूसरी फ़ोन कॉल 05224941111 नंबर से प्रतिदिन कार्यदिवस में  विद्यालय में कितने बच्चों ने खाना/दूध/फल आदि खाया, को पूछने के लिए आती है। इसके बारे में भी प्रतिदिन आप सभी अध्यापकों को जानकारी होनी चाहिए। और फ़ोन आने पर समय से सूचना फीड करनी चाहिए।*

*नोट- यदि किसी कारणवश आपने फ़ोन नही उठा पाया, या सूचना फीड नही हो पाई तो आप इन्ही दोनो नंबरों पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से आफिस टाइम में एक मिस कॉल कर दें। आपको अगले 30 सेकंड में उसी नंबर से कॉल बैक आ जायेगी। फिर आप आवश्यक रूप से सूचना फीड कर दें।*

*यदि किसी दिन उक्त दोनों सूचनाएं अथवा कोई एक भी सूचना किसी कारण वश फीड नही हो पाई तो आप कार्यालय समय अर्थात सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इन टोल फ्री नंबरों पर सीधे कॉल करके अपने स्कूल के संबंधित दिवस की सूचना फीड करा सकते हैं।*
टोल फ्री नंबर 1-  180030028101 (12 अंक)
टोल फ्री नंबर 2-
18001800666 ( 11 अंक)
टोल फ्री नंबर 3-
8960622222 ( 10 अंक)

*इसके अलावा जब आप इन नंबर्स पर कॉल करें तो अन्य दिवस का भी डाटा ( जैसे कितने अध्यापक, कितने छात्र, कितनी छात्राएं उपस्थित रहीं और उस दिन कितने बच्चों ने खाना खाया आदि )कागज़ पर तैयार रखें या  और कस्टमर केअर एग्जीक्यूटिव से एक बार यह अवश्य पूछ लें कि  इस पूरे महीने में किस-किस दिन हमारे विद्यालय की सूचना दर्ज नही है।*

*ये सभी फ़ोन लाइन अत्यंत व्यस्त रहती हैं , अतः जब डेटा आपके हाथ में तैयार रखा हो तभी कॉल करें। और कम से कम समय लेते हुए अपना डेटा दर्ज करा दें।*

*याद रखें, महीने में एक दो बार इन नंबरों पर कॉल करके चेक ज़रूर कर लिया करें कि आपके विद्यालय की  पूरे महीने की सूचना सही से दर्ज हो पा रही है या नही।  मध्यान्ह भोजन की सूचना प्राथमिकता के आधार पर दर्ज करें। इस मामले में लापरवाही न बरतें। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण से प्रतिदिन सूचना दर्ज न किये जाने वाले विद्यालयों की लिस्ट प्रत्येक जनपद को प्रेषित कर दी जाती है।*

*इन सभी नंबर्स को अपने अपने मोबाइल में सेव करके रखें*

और नया पुराने