1.24 लाख शिक्षामित्र लेटेस्ट न्यूज : शिक्षामित्रों के लिए राहत भरी खबर

124000 ( एक लाख चौबीस हजार ) शिक्षामित्रो के लिए राहत भरी खबर -------------- समस्त शिक्षामित्र भाईयों और बहनों को अवगत कराते  हुए कहना है कि 124000 शिक्षामित्र पैरा टीचर है जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के दायरे में नहीं आते है ! मा० सुप्रीम कोर्ट ने कहीं भी 124000 पैरा टीचर जो ट्रेंड प्रशिक्षित है का अपने आदेश में कहीं भी समायोजन रद्द नहीं किया है ! ये पैरा टीचर स्नातक + दूरस्त.बी.टी.सी. है ,समायोजन केवल मा० सुप्रीम कोर्ट ने इण्टर पास मानकर रद्द किया है ! साथियों हम लोगों के एक परम सहयोगी एवं सामाजिक व्यक्ति श्री अछैबर प्रसाद रंजन जी के सहयोग से पिछले छ: माह से लड़ाई लड़ रहे है जिसके लिए हम लोगो ने मा० हाई कोर्ट में एक P.I.L. NO-2773/2018 भी दाखिल किये थे जो दिनॉक 01/02/2018 को विड्राल हो गयी इसके तुरन्त बाद हमने एक पुन: रिट दाखिल किये जिसमे मा०हाईकोर्ट ने अपने आदेश रिट संख्या A NO-8175/2018 रमेशचन्द्र एण्ड 4 अदर्श  दिनॉक 20/03/2018 हमारी समस्या के निराकरण के लिए निदेशक वेसिक शिक्षा को तीन माह के भीतर कानूनी तौर पर निर्णय लेने के लिए कहा है! साथियों आप लोग शान्ति एवं धैर्य वनाये रखे एक दिन सफलता जरूर मिलेगी ,हम लोग लड़ाई काफी गोपनीय एवं सही ढंग से लड़ रहे है !  हम लोग विना किसी से कोई सहयोग लिए ये लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ना है इसलिए आप लोग इसको पढ़े सोचें समझें  और हम लोगो को दिशा निर्देश भी देने का कष्ट करें ! इसका प्रमाण आप लोगो को प्रेषित कर रहे है अगर मेरी लड़ाई अच्छी लगे तो आप लोग मेरे साथ आये और हम लोगो का सहयोग भी करें!        मो०नं० 9453225116  ,9453225050 ,  रमेशचन्द्र. एवं त्रिलोकीनाथ मौर्य  बेलघाट, गोरखपुर  उ०प्र० !!!