प्राइमरी का मास्टर हिंदी समचार - बेसिक शिक्षा परिषद में इन दिनो अंतर जनपदीय शिक्षकों की की प्रक्रिया तेज़ी पर है । ऐसे शिक्षक शिक्षिकाएँ जिन्होंने अंतर जनपदीय आवेदन में आपत्ति दर्ज किए है । उनकी अब्जेक्शन का निस्तारण 13 अप्रैल 2018 को ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट फ़तेह्पुर में किया जाएगा । ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी (bsa fatehpur) ने इस सम्बंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर दिया है ।
अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण 2018 ऑनलाइन आवेदन आगणित गुणांक आपत्तियों का समाधान - bsa fatehpur