UPTET 2017 INVALID RESULT केस में इनवैलिड वालों की विशेष अपील भी सकारात्मक दिशा में,पढ़ें रिपोर्ट

UPTET 2017 INVALID RESULT केस में इनवैलिड वालों की विशेष अपील भी सकारात्मक दिशा में,पढ़ें रिपोर्ट


25 अप्रैल को UPTET 2017 में इनवैलिड OMR अभ्यर्थियों की 18 स्पेशल अपील की सुनवाई उच्च न्यायालय की इलाहाबाद बेंच,कोर्ट न0-39 की खंडपीठ में,additionl में 2 न0 पर होगी। इस केस को विगत 23 अप्रैल को सुना गया था जिसमे द्वय न्यायाधीशों ने OMR चेक करने वाली एजेंसी से विस्तृत कार्यवाही मांगी है।

ये मामला भी लगभग फाइनल होने की कगार पर है। यदि कोर्ट ने इनवैलिड वालों की स्पेशल अपील को allow किया तो UPTET 2017 में बड़ा उलटफेर होने की संभावना है। हालांकि इनवैलिड अभ्यर्थी एकल बेंच से ये केस हार चुके हैं। फिर भी इनवैलिड अभ्यर्थियों का प्रयास सराहनीय है।


और नया पुराने