*🔴दबे पाँव गुजर रहे दिन ! टिक टिक टिक टिक...3⃣1⃣ जुलाई 2⃣0⃣1⃣8⃣ ई फाईलिंग की आखिरी तारीख🚩*

*🙏Income Tax Return  (2017-18) : Basic shiksha Income Tax Return Workshop for All Employees and Teachers : फतेहपुर जिले के शिक्षक व कर्मचारी मात्र पांच मिनट में अपना आईटीआर फ़ाइल कराएँ🙏🚩*

*(समय से ITR करें और इनकम टैक्स द्वारा की जाने वाली दण्डात्मक वैधानिक कार्यवाही से बचें)*

_मित्रों आयकर  विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी को आयकर रिटर्न फाइल करना अनिवार्य विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयकर रिटर्न सभी को वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं निर्धारण वर्ष 2018-19 ( पिछले वर्ष के,जिनका फॉर्म 16 प्राप्त हो गया है)  आयकर रिटर्न  अवश्य कराएँ ।_


ई फाईलिंग कैसे करें हिंदी में पूरी जानकारी (How to do E filling in hindi)

*🏮ITR ऑनलाइन फ़ाइल करने की डेडलाइन : 31 जुलाई 2018*

*_सरकार के नए नियमानुसार अब किसी भी निर्धारण वर्ष का ITR उसी वर्ष ही फ़ाइल हो पाएगा, फ़ाइल न करने पर पेनाल्टी का प्रावधान है।_*

*_2017-18 वित्तीय वर्ष में टैक्स नहीं जमा होने पर ब्याज की व्यवस्था नहीं थी लेकिन इस बार से सरकार ने धारा 234ख व 234ग से टैक्स ना जमा होने पर ब्याज भी लगाने का प्रावधान किया है, साथ में आईटीआर ना जमा होने पर 5000 विलंब शुल्क एवं ₹40000 स्टैंडर्ड डिडक्शन न मिलने का प्रावधान है । इसलिए आप सभी लोग किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए स समय से इस बार  अपना ITR अवश्य भरें_*

*_31 अगस्त 2018 के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने पर रूपये 5000, व 31 दिसम्बर 2018 के बाद आईटीआर फ़ाइल करने पर 10,000 रुपये तक विलम्ब शुल्क देना होगा |_*

अगर अभी तक आपने आयकर रिटर्न फाइल नही किया तो इनकम टैक्स विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से बचने के लिए अविलम्ब ITR करें ।

*🙏हम हैं शिक्षक परिवार🚩*

*आप शिक्षकों के सेवा व सहयोग के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । पिछले वर्ष को भांति इस वर्ष भी आयकर रिटर्न बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम (www.basicshikshakparivar.com) द्वारा फाइल किया जा रहा है ।*

*☎कहाँ सम्पर्क करें ?*

*_नीचे दिए गए मोबाइल नम्बर पर ऑनलाइन/ऑफलाइन सम्पर्क करें *📱+919455308406(कमल सिंह कृपाल)_*

*🎪स्थान : गंगानगर देवीगंज,सरस्वती बाल मंदिर गंगानगर के पास फतेहपुर*
*🔔समय :  दोपहर 3 से सायं 8 बजे तक*

*◆ क्या-क्या लेकर आएं -*
ऐसे साथी जो पहली बार ITR करा रहे हैं उनके लिए -
● आधार कार्ड
● पैनकार्ड
● सैलरी बैंक पासबुक
● फार्म 16 (अगर न हो तो आयकर आगणन)

*◆ऐसे साथी जिन्होंने विगत वर्ष ITR फाइल किया है -*

●फार्म 16 (यदि हो तो,अन्यथा इसके बिना भी)
●आयकर आगणन (अनिवार्य रूप से लाएं)

*Happy To Help You : आपकी सहायता करने में हमें बड़ी खुशी होगी!*