12460 शिक्षक भर्ती में बड़ा मोड़ आया है । बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है । जिसमें 12460 शिक्षक भर्ती में दो स्थानों में अभ्यर्थन वालों तथा अनरगल संशोधन वाले अभ्यर्थियों पर हुई प्राथमिकी की जानकारी चाही है । यह सूचना एक निर्धारित सूचना दी जानी है । जिसका प्रारूप आदेश के साथ ही संलग्न है ।