पुरानी पेंशन बहाली हेतु 08 अक्टूबर 2018 को आंदोलन हेतु 42 संगठनों को पुरानी पेंशन बहाली मंच ने दिया न्यौता,
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच उ•प्र•के संयोजक श्री हरि किशोर तिवारी जी ने प्रदेश के 42 संगठनो के अध्यक्ष को पत्र लिखकर दिनाँक 08 अक्टूबर को मंच के साथ आकर अपने साथियों सहित अगुवाई करने के आमंत्रण दिया।