👉 ऑनलाइन करेक्शन के लिए यहां क्लिक करें
OnlineCorrection for CTET 2018
सीटेट के ऑनलाइन आवेदन में संशोधन शुरू, 15 तक कर सकेंगे आवेदन
अजमेर. सीबीएसई की ओर 9 दिसंबर को ली जाने वाली सीटेट परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। 15 सितंबर तक आवेदन में संशोधन किए जा सकेंगे। सीबीएसई ने बीएड उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ऑलाइन आवेदन में संशोधन की अवधि के दौरान ही 15 सितंबर तक पेपर प्रथम के लिए आवेदन का मौका दिया है। इस संबंध में वेबसाइट https://ctet.nic.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देश
इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। अब सीबीएसई ने बीएड उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को एक मौका उपलब्ध कराया है। सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बीएड योग्यता उत्तीर्ण की और पहले से ही पेपर - 2 के लिए आवेदन किया है और पहले ही आवश्यक शुल्क चुका चुके है। ऐसे अभ्यर्थी अब पेपर-1 के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं वे 15 सितंबर 2018 तक बढ़ाए गए सुधार अवधि के दौरान यानी 6 से 15 सितंबर 2018 तक कर सकते हैं। साथ ही शुल्क अंतर आदि का विवरण सीटेट की सूचना बुलेटिन में उपलब्ध है।