कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के बारे में जाने - Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya
byEditor•
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के बारे में जाने
प्राथमिक स्तर पर (उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रकाश)
किशोर बालिकायें जो नियमित विद्यालय जाने में असमर्थ हैं, (को प्रवेश)।
विद्यालय विहीन ऐसी बालिकायें जो प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा पूर्ण करने में असमर्थ रहीं, (को प्रवेश) (१०+ आयु वर्ग) ।
यत्र-तत्र भ्रमणशील जनसमुदाय की बालिकायें जो समस्या प्रधान क्षेत्रों / यत्र-तत्र प्रकीर्ण क्षेत्रों में निवास करने के कारण प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों के (में प्रवेश)हेतु योग्य नहीं है, (को प्रवेश सुविधा देना) ।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय की ७५ %बालिकाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे वर्ग की २५% बालिकाओं (को प्रवेश में)को प्राथमिकत देना।
रण नीति एवं घटक -अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय में यदि ५० से अधिक बालिकायें अध्ययन हेतु उपलब्ध हैं तो उनके निमित्त् आवासीय विद्यालय स्थापित किये जाने की योजना है । योग्य / अर्ह बलिकाओं के उपलब्ध होने पर बालिकाओं की उपर्युक्त संख्या ५० की संख्या से बढ़कर अधिक भी हो सकती है।( निम्नांककित सुविधा ) उपलब्ध करानी होगी-
आवशयक संसाधन ।
टी。एल。एम。एवं अध्यापन उपाय तैयार करना एवं प्राप्त करना ।
आवश्यक शैक्षिक मूल्यांकन एवं निरिक्षिण सहयोग उपलब्ध कराने हेतु उपयुक्त प्रणाली प्रस्तुत करना ।
बालिकाओं एवं उनके परिवार को अभिप्रेरित कर तैयार करना कि वे इन बालिकाओं को आवसीय विद्यालय में भेजें।