UPTET 2017 पुष्पलता पटेल वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश किया रद्द,पुनः मेरिट पर सुनवाई के दिए आदेश


UPTET 2017 पुष्पलता पटेल वाले मामले का आदेश आ गया है जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट डबल बेंच के आदेश को रद्द करते हुए पुनः मेरिट पर सुनवाई के आदेश दिया है साथ ही याचियों को हाई कोर्ट में सरकार द्वारा प्रतिवादी बनाने को कहा है बेंच ने कहा कि सिंगल बेंच के आदेश के बाद यूपी सरकार अपील में गई किंतु उक्त याचिओ को पार्टी नही बनाया गया जिससे इनकी बात डबल बेंच ने नही सुनी इसलिए दोवारा इन्हें पार्टी बनाते हुए सुनवाई कराई जाए साथ ही UPTET 2017 से जितनी नियुक्तियां हुई है सभी उस याचिका के अधीन रहेगी ।


ऐसी कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी,लेकिन इस ऑर्डर को कराने की पूरी मेहनत श्री आर के सिंह एडवोकेट जी की है
UPTET 2017 पुष्पलता पटेल वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश किया रद्द,पुनः मेरिट पर सुनवाई के दिए आदेश
UPTET 2017 पुष्पलता पटेल वाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का आदेश किया रद्द,पुनः मेरिट पर सुनवाई के दिए आदेश