क्या है ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम ? PRATHAM Mobile app download here


सरकार की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों में 5वीं तक बच्चों में बुनियादी कौशल विकसित कर उन्हें पढ़ने-लिखने और गणना करने लायक बनाया जाए।

क्या है ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम ?

शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 5वीं तक गुणात्मक शिक्षा देकर बच्चों को होनहार बनाने को प्राथमिक स्कूलों में 'ग्रेडेड लर्निंग' कार्यक्रम लागू किया है। हर स्कूल में बच्चों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
Group - 1 :  कक्षा 1 तथा 2 तक ( बच्चों में सरल और सहज ढंग से वाक्यों को पढ़ना एवं समझना और गणितीय संक्रियाएं करने का कौशल विकसित किया जाएगा।)

Group - 2 :   3 से 5 तक (बच्चों में सरल अनुच्छेद पढ़ना एवं समझना, विचारों की मौखिक और लिखित अभिव्यक्ति कर पाना तथा 100 तक अंकों को पहचाने और संक्रियाएं करने का कौशल विकसित किया जाएगा। )

गग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के तहत बच्चे कितने होनहार बने, इसका पता लगाने को साल में तीन बार यासनी कार्यक्रम शुरू होने तथा बीच में और फिर साल के अंत में सर्वे कराकर बच्चों का बौद्धिक आकलन किया जाएगा।

इसके लिए मोबाइल ऐप PRATHAM  डाउनलोड करें । इस ऐप के द्वारा ऑनलाइन डाटा अपलोड किया जाएगा ।