ctet passing mark/ctet qualifying mark for gen/sc/obc पासिंग मार्क्स


Q: What is Passing Marks for OBC / SC / ST/ General?  

Answer: 82 Marks Only for Reserve Category and general is 90/ 90 plus
CTET 2019 का ऑफिशियल उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है, सभी अभ्यर्थी अपने प्रश्न और उत्तर का  मूल्यांकन करने में लगे हुए हैं इस संबंध में कुछ जानकारी निम्नलिखित है:-

👉 download ctet answer key in pdf

सामान्य तौर पर CTET क्वालीफाई करने के लिए 60 फीसदी अंकों की जरुरत होती है. यानि की 90 या इससे अधिक अंक लाने होते हैं. लेकिन CTET में रिजर्व कैटिगरी को 5 परसेंट की छूट दी जाती है यानि 82  Marks पास होने के लिए लाने होंगे.  यह बातें जानते हुए भी लोग आशंका में है कि वह पास है या नहीं




ctet qualifying marks details - क्वालीफाई करने के लिए आपके मिनिमम निम्नलिखित मार्क्स होने चाहिए -

General -        90  Marks

SC/ST/OBC-    82  Marks

रिजर्व कैटिगरी के लिए 5 परसेंट की जो छूट दी गई है उसके लिए सामान्य तौर पर लोग यह मान लेते हैं कि 85 मार्क्स है चाहिए जो कि सही जानकारी नहीं है, 5 परसेंट 150 नंबर में से निकाला जाता है,जोकि 82.5 आता है. यानि 82 पर पास हो जायेंगे.