primary school exam में लगे कर्मचारियों/अधिकारियों के पारिश्रमिक तथा यात्रा देयकों के भुगतान की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र जारी
परिषदीय परीक्षाओं में कार्यरत केन्द्रव्यवस्थपकों, कक्षनिरीक्षकों, अतिरिक्त केन्द्रव्यवस्थापक,लिपिकों परिवारकों, इत्यादि, बण्डल वाहकों, संकलन एवं मूल्यांकन केन्द्रों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों इत्यादि के पारिश्रमिक एवं बण्डल वाहक तथा मूल्यांकन केन्द्रों पर नियुक्त परीक्षकों के पारिश्रमिक तथा यात्रा देयकों के भुगतान की सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में।