पीएनपी द्वारा होने वाली अंतिम शिक्षक भर्ती है अंतिम 69000 अब upessc द्वारा होंगी सभी शिक्षकों की भर्तियाँ
✅ उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नियमावली 2020 के नियम 18(1) अनुसार अब अगली शिक्षक भर्ती PNP के द्वारा नहीं बल्कि UPESSC द्वारा की जाएगी।
✅ 69000 अंतिम भर्ती है जो PNP द्वारा कराई जा रही है।
✅ एडेड जूनियर हाइस्कूल की 3900 आगामी भर्ती भी UPESSC द्वारा ही सम्पादित की जाएगी।