प्राइमरी का मास्टर न्यूज डेस्क : बेसिक स्कूलों में बड़े पैमाने में फर्जी शिक्षकों की भर्ती होने आशंका है । बहुत से लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी हथिया ली है । इस मामले को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बड़ी गम्भीरता से लिया है ।
![]() |
उरई - वर्ष 2010 से 2018 तक जिले में तैनाती पाए बेसिक शिक्षकों की होगी जांच, महानिदेशक के आदेश पर बीएसए ने जारी किया आदेश |
महानिदेशक ने बीएसए ने जालौन से सूचना मांगी है । ये सूचना निम्न बिंदुओं पर आधारित है -
- ऐसे शिक्षकों की सूची जिन्होंने बीएसए कार्यालय अथवा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अपने pan card number बदला हो ।
- ऐसे शिक्षकों की सूची जिन्होंने अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र अथवा अंक पत्रों की द्वितीय प्रति सम्बन्धित बोर्ड/विश्वविद्यालय से सेवायोजित की हो ।
- जिले के कोषागार से वेतन सूची प्राप्त कर यह क्रॉस चेक किया जाए की जो शिक्षक स्कूल में शिक्षक कार्य कर रहा है वो असल में वही है, जिसका चयन किया गया है ।
- इसके अलावा ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करना है जिन्होंने अपने फर्जी प्रमाण पत्रों को मूल प्रमाण पत्रों से बदल दिए हैं ।