CTET July 2020 date extend सीटेट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें अधिसूचना जारी

बेसिक शिक्षक परिवार । primary ka master news desk - सीटेट के फार्म जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक सबमिट नही किये हैं उनके लिए ये खबर राहत भरी हो सकती है ।

जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन अब 2 मार्च तक भरे जा सकते हैं । साथ ही फीस का भुगतान 3 मार्च 3.30 बजे तक किया जा सकता है ।

इस बार केंद्रीय पात्रता परीक्षा जुलाई 2020 की परीक्षा देश के 112 शहरों में आयोजित होगी । बताते चले कि सीटेट के फार्म 24 जनवरी 2020 से भरे जा रहे हैं ।

नीचे सीटेट की डेट बढ़ाए जाने संबंधी अधिसूचना दी गयी है । इसके अलावा विस्तृत सूचना-बुलेटिन, जिसमें परीक्षा, भाषाएं, पाठ्यक्रम, योग्यता, मानदंड,व परीक्षा शुल्क, परीक्षा हेतु शहरों के नाम, व महत्वपूर्ण तिथियों के लिए आप सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं ।


CTET July 2020 date extend सीटेट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें अधिसूचना जारी
CTET July 2020 date extend सीटेट में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, देखें अधिसूचना जारी