बलिया - बच्चों से mdm foodgrains मंगवाने पर हेडमास्टर suspend, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हुई कार्यवाही,

बलिया - बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज : जिले के एक प्राथमिक स्कूल में बच्चों के द्वारा मिड डे मील का राशन ठेला में धोया जा रहा था । जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया और वहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है ।

हालांकि हेडमास्टर का कहना कि बच्चे स्वयं अनाज लाने के लिए गए थे । उन पर किसी प्रकार का दबाव नही बनाया गया । 
बतादें की बेसिक स्कूलों में दोपहर के पका पकाए व गरमा गरम भोजन की व्यवस्था के लिए मिड डे मील योजना का संचालन हो रहा है । जिसमें स्कूलों में खाद्यान्न पहुँचाने की जिम्मेदारी कोटेदार की है । अधिकतर स्कूलों में यही शिकायत मिलती है कि कोटेदार स्कूल तक राशन नही पहुँचाता है । इसलिए शिक्षक स्वयं या किसी न किसी माध्यम से राशन स्कूल पहुँचाने की व्यवस्था करते हैं ।

बच्चों से राशन धुलवाने के आरोप में हेडमास्टर के निलंबन के बाद भी एक बड़ा सवाल यह है कि क्या कोटेदार भी सजा का हकदार नही ? 

देखा जाए तो प्रकरण का असली दोषी तो कोटेदार ही है । अगर वह राशन स्कूल पहुँचा देता तो मासूम बच्चों को राशन न ढोना पड़ता । 

बलिया - बच्चों से mdm foodgrains मंगवाने पर हेडमास्टर सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हुई कार्यवाही
बलिया - बच्चों से mdm foodgrains मंगवाने पर हेडमास्टर सस्पेंड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हुई कार्यवाही