Nishtha program के तहत KRP व SRG शिक्षकों के प्रतिभाग का bsa fatehpur ने जारी किया आदेश

बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज - फतेहपुर जनपद में बेसिक स्कूलों में पठन पाठन व शैक्षिक गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि हो इसके लिए सरकार द्वारा निष्ठा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 इसी क्रम में निष्ठा कार्यक्रम का प्रशिक्षण/बैठक कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें केआरपी - key resource person व एसआरजी सदस्यों को प्रतिभाग हेतु बीएसए शिवेंद्र सिंह ने आदेश जारी किया  है ।

 बेसिक शिक्षक परिवार डॉट द्वारा आप नीचे सूची व आदेश भी देख सकते हैं ।