परिषदीय शिक्षकों के सीआर अंकन पर आरएसएम ने विरोध दर्ज कराया है । राष्ट्रीय शैक्षिक संघ का कहना है कि शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट प्रविष्टि से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा । शिक्षक शिक्षण कार्य को छोड़कर अधिकारियों की खुशामद में लगा रहेगा । इससे स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता भी होगी । 

शिक्षकों की गोपनीय आख्या के विरोध में rashtriya shaikshik sangh - rsm ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को दिया ज्ञापन

शिक्षक को कर्मचारियों की भांति ट्रीट करना ठीक नही है । राष्ट्रीय शैक्षिक संगठन ने सीआर को तत्काल बंद करने की मांग उठाई । संघ पत्र के आखिर में अनुरोध किया कि अगर सीआर को लागू करना जरूरी ही है तो बिंदु संख्या 2,3,9 में दिए 5 अंकों को 10 अंकों में परिवर्तित कर दें । 

शिक्षकों की गोपनीय आख्या के विरोध में rashtriya shaikshik sangh - rsm ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को दिया ज्ञापन

शिक्षकों की गोपनीय आख्या के विरोध में rashtriya shaikshik sangh - rsm ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को दिया ज्ञापन