भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (uidai) की workshop 12 को, आदेश जारी

बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज - प्रदेश में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण uidai की कार्यशाला 12 फरवरी 2020 को आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में प्रतिभाग हेतु हर जिले से नामित अधिकारी व कर्मचारियों को आमंत्रित किया जा रहा है ।जनपद से कौन कौन से अधिकारी व कर्मचारी कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे इसकी जानकारी uidai ने मांगी है । किस प्रारूप में सूचना देनी है वह प्रपत्र नीचे दिया गया है।आधार कार्ड यानी भारतीय पहचान प्राधिकरण की कार्यशाला क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ में आयोजित की जानी है ।भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण uidai के अनुसार यह कार्यशाला दो पालियों में चलेगी । पहले 10.30 से 1.00 बजे तक का सेशन होगा इसके बाद दूसरा सेशन 2.00 बजे से 4.30 तक चलेगा ।