उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा uptet 2019 के संशोधित परीक्षा परिणाम 07 फरवरी को

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा uptet 2019 के संशोधित परीक्षा परिणाम 07 फरवरी को

बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज - primary ka master uptet latest news, प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की परीक्षा विगत माह 16 जनवरी को सम्पन्न हुई । यूपीटेट 2019 की उत्तर माला जारी होने के बाद काफी आपत्तियाँ भी आईं । आपत्तियों के निस्तारण के 
 
उपरांत uptet result 2019 कल दिनाँक 7 फरवरी 2020 को घोषित होगा । इस बाबत परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है । प्राथमिक स्तर की परीक्षा के कुल 1083016 के रजिस्ट्रेशन किया था ।

जिसमें 990744 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए । और कुल 294635 अभ्यर्थियों ने uptet exam उत्तीर्ण किये । इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर के लिए कुल 573322 ने पंजीकरण कराया था।

जिसमें कुल 523972 ने परीक्षा दी थी । उच्च प्राथमिक यूपीटेट परीक्षा में कुल 60068 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी । कल अपराह्न http://updeled.gov.in 
पर रिजल्ट देख सकते हैं ।
और नया पुराने