उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा uptet 2019 के संशोधित परीक्षा परिणाम 07 फरवरी को

बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज - primary ka master uptet latest news, प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की परीक्षा विगत माह 16 जनवरी को सम्पन्न हुई । यूपीटेट 2019 की उत्तर माला जारी होने के बाद काफी आपत्तियाँ भी आईं । आपत्तियों के निस्तारण के 
 
उपरांत uptet result 2019 कल दिनाँक 7 फरवरी 2020 को घोषित होगा । इस बाबत परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की है । प्राथमिक स्तर की परीक्षा के कुल 1083016 के रजिस्ट्रेशन किया था ।

जिसमें 990744 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए । और कुल 294635 अभ्यर्थियों ने uptet exam उत्तीर्ण किये । इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर के लिए कुल 573322 ने पंजीकरण कराया था।

जिसमें कुल 523972 ने परीक्षा दी थी । उच्च प्राथमिक यूपीटेट परीक्षा में कुल 60068 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी । कल अपराह्न http://updeled.gov.in 
पर रिजल्ट देख सकते हैं ।