कोरोना वायरस के कारण जब अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण भी रद्द, फिर शिक्षकों के nishtha training पर क्यों नही लग रही रोक


कोरोना वायरस covid-19 के चलते वर्तमान में गतिमान एक दिवसीय प्रशिक्षणों को रद्द कर दिया गया है । 18 तारीख को होने वाले 40 शिक्षा अधिकारियों के ट्रेनिंग को रद्द कर दिया गया है। यह आदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए जारी एडवाइजरी के अनुपालन में किया गया है ।
स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक संस्थान जहां पर 10 से अधिक कर्मचारी इकट्ठे होते हैं , वहां पर अवकाश होना आवश्यक है । इस प्रशिक्षण में 40 अधिकारियों के एक साथ होने थे आदेश थे । इसलिए यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है ।

वहीं इसके विपरीत कुछ जिलों में nishtha training कराए जाने की खबरें आ रही हैं । निष्ठा ट्रेनिग में 200 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएँ एक साथ ट्रेनिंग लेंगे । ऐसा अनुमान है ।

जिला प्रशासन को इनसे मामलों को तुरंत संज्ञान में लेना चाहिए । जिस भी जिले में ऐसे प्रशिक्षण हों उन्हें स्थगित कर देना चाहिए । कोरोना से बचाव की सर्वोत्तम उपाय है ।
और नया पुराने