प्राइमरी का मास्टर हिंदी न्यूज़डेस्क : फ़तेह्पुर बेसिक शिक्षा न्यूज़। ज़िले के सरकारी शिक्षक अब गले में आईडी कार्ड टांगकर पढ़ाएँगे। अब निजी स्कूलों की तर्ज़ पर सरकारी शिक्षकों का परिचय पत्र बनेगा। स्कूलों में शिक्षण कार्य करते हुए वो अपना परिचय पत्र गले में डालकर पढ़ाएँगे।

अब आईडी कार्ड गले में टांगकर पढ़ाएँगे फतेहपुर जिले के बेसिक शिक्षक (primary ka master ID card news)

इसके लिए एक फ़ारमेंट दिया गया है। जिसमें अपनी फ़ोटो लगाकर व अपनी पूरी डीटेल भरकर जमा करना होगा। इसके एक सप्ताह में शिक्षकों में परिचय पत्र बनने का आदेश ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने जारी किया गया। 

बेसिक शिक्षकों के परिचय पत्र का प्रारूप