up basic school sanitation - बेसिक स्कूलों में साफ - सफाई कौन करेगा ? महानिदेशक का आदेश देखें

बेसिक शिक्षक परिवार न्यूज डेस्क - प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में साफ सफाई को लेकर अक्सर अधिकारी शिक्षकों को जिम्मेदार मानते आए हैं । और गंदगी होने पर शिक्षकों पर कार्यवाही भी कर देते हैं । शिक्षकों की इस मामले में अपनी परेशानी है । बच्चों से साफ-सफाई करा नही सकते हैं । इसके अलावा कोई और human resources स्कूल में नही है जिससे सफाई कराई जा सके । बचा एक शिक्षक अब क्या शिक्षक ही स्कूल में झाड़ू लगाए ? शौचालय की सफाई करे ? 

  


बजाय पूरा कारण जानने के मीडिया भी स्कूलों की स्वच्छता को लेकर शिक्षकों को ही दोषी मानता है । 

ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी तैनात हैं । लेकिन वह भी स्कूलों की सफाई नही करते हैं । इस तरह की समस्याएं शासन तक पहुँची है।

सब स्कूलों में साफ सफाई की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारी की होगी । विजय किरण आनंद महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने यह आदेश 2017 में जारी किया था । 

आदेश में बाकायदा परिषदीय स्कूलों के परिसर व कक्षा कक्षों की भीतरी साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं ।