राज्य सरकारें किसी भी तरह के आयोजन को न दे परमीशन, कोरोना महामारी के चलते गृह मंत्रालय की अपील

भारत सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकारों को भीड़ भाड़ व किसी भी तरह के आयोजन की परमिशन ना दिए जाने का निर्देश जारी किया है । नोवेल कोरोना वायरस द्वारा आज पूरा विश्व मुसीबत में है । भारतवर्ष में नोवेल कोरोना से 7875 मामले पाए गए हैं । जिसमें से 792 को ठीक किया जा चुका है । और 250 लोगों की मृत्यु हो चुकी है । उत्तर प्रदेश में नोवेल कोरोना वायरस से 433 लोग संक्रमित हैं । जिसमें से 32 लोगों को ठीक किया जा चुका है । और 4 लोगों की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि india covid19 tracker के माध्यम  से हुई है । कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम व बचाव में सबसे अधिक कारगर अभी तक रोगियों को पहचान कर उनको स्वस्थ लोगों से आइसोलेट करना है । जिसे क्वारेनटाईन कहा जाता है । केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अपील की है की वह किसी को भी धार्मिक व राजनैतिक व जलसे, शादी विवाह, ऐसे कार्यकर्मों के आयोजन की अनुमति न दें । आयोजनों में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने से physical distance लोग नही बना पाते हैं । जिससे लोग कोरोना वायरस से पीड़ित के सम्पर्क में आ जाते हैं । और कोरोना वायरस को एक दूसरे में कंटेज करते हैं । इसलिए ऐसे सभी प्रकार के आयोजन की अनुमति बिलकुल ना दें ।
Novel Corona Virus के बचाव का रोकथाम हेतु सीएम द्वारा लॉकडाउन की Review and instructions देखें

राज्य सरकारें किसी भी तरह के आयोजन को न दे परमीशन, कोरोना महामारी के चलते गृह मंत्रालय की अपील
राज्य सरकारें किसी भी आयोजन की ना दे परमिशन -  केंद्र सरकार का पत्र