कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण व बचाव हेतु सतर्कता व जानकारी हेतु भारत सरकार द्वारा डेवलप किया गया Arogya Setu App Download करने का आदेश जारी को गया है ।

आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप ज़रूर डाउनलोड कर लें, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया पत्र


आज की तारीख़ में कोरोना से भारत में अब तक कुल 6771 लोग संक्रमित हैं । जिसमें से 635 लोगों को इलाज द्वारा ठीक किया गया है । 228 लोगों को नही बचाया जा सका है । उत्तर प्रदेश में कोरोना के 410 मामले अब तक पाए जा चुके हैं । यह रिपोर्ट INDIA COVID-19 TRACKER crowdsourced initiative पर आधारित है ।


9 अप्रैल को इस बाबत महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पत्र जारी किया था । उसी पत्र का संदर्भ ग्रहण करते हुए आज बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने सभी मंडलीय सहायक निदेशक व सभी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है ।

Image_1.jpeg (1237×1600)

जिसमें भारत सरकार द्वारा विकसित आरोग्य ऐंड्रॉड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का आग्रह किया गया है । इस ऐप को सभी अधिकारी व कर्मचारी अवश्य डाउनलोड करें । इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस ऐप को खूब शेयर करें । ताकि अभी लोगों के बीच में इस ऐप की पहुँच बनायी जा सके ।